श्री। श्री जगत पिता सृष्टि रासियता भगवान ब्रह्माजी विश्व का दूसरा तीर्थ ब्रह्मधाम आसोतरा में श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन ब्रह्मावतर खेतारामजी महाराज के चरणों में वंदनम श्री श्री 1008 सावित्री सिद्ध पीठाधीश्वर तुलसारामजी महाराज के आशीर्वाद से श भारतीय साधू समाज के प्रदेशाध्यक्ष महामंडलेश्वर निर्मलदास जी महाराज के संरक्षक में ब्रह्मधाम गादीपति के परम शिष्य चार वेदों के ज्ञता वेदांताचार्य के मार्ग दर्शक में महा सम्मेलन सम्पन हुआ 22/23_4 _ 2015 को हुआ ब्रह्मपुत्र सेना का महा सेवा सम्मेलन ब्रह्मधाम आसोतरा की वर्ष गाँठ पर दो दिनसेवाएं दी मुख्य जल सेवा और पार्किग व्यवस्था की इस अवसर भारत के कोने कोने से ब्रह्म पुत्र सेनिक पधारे सब ने तन और मन से दो दिन सेवा दी इस सम्मेलन में सगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की जय ब्रह्माजी री जय खेतेश्वर दातारी सा ब्रह्मपुत्र सेना राजस्थान
👉सभी समाज साथियो ने विनम्र अपील है की आप ब्रह्मपुत्र सेना को जमीनी स्तर पर कार्य करने हेतु जिमेदारी निभाये ,समय का योगदान दे कर ,सेना की मजबूती के सहभागी बने ,सामाजिक माध्यम पर सिर्फ बातो से ,कुछ नही होगा ,हमे ग्रामीण इकाई मजबूत बनानी पड़ेगी इसलिए ग्रामीण स्तर पर हमारी समाज के स्थाई सक्रिय साथियो से संपर्क करे और सेना में जोड़े ,समूह में विराजमान प्रत्येक सेनिक को अपने गाव से 5 सदस्य ऐसे जोड़ने है जो स्थाई गाव में रहते हो ,ये ही सेना की प्रबल मजबूती होगी ,,ये कार्य कल से चुरू करना है ,और सदस्यों की लिस्ट बनाकर सेना के पदाधिकारी को भेजे ,जुड़ने वाले व्यक्ति सामाजिक माध्यम पर सक्रिय न हो तो भी चलेगा ,उनके संपर्क नम्बर लेके रखे ,इस सन्देश जो नजर अंदाज न कर के ,एक बनो नेक बनो
समाज के जन जन जो जोड़ो की निति से कार्य चुरू कर
जय ब्रह्माजी
एक बनो नेक बनो आओ सब साथ चले ब्रह्मपुत्र सेना के साथ चले।।
👉सभी समाज साथियो ने विनम्र अपील है की आप ब्रह्मपुत्र सेना को जमीनी स्तर पर कार्य करने हेतु जिमेदारी निभाये ,समय का योगदान दे कर ,सेना की मजबूती के सहभागी बने ,सामाजिक माध्यम पर सिर्फ बातो से ,कुछ नही होगा ,हमे ग्रामीण इकाई मजबूत बनानी पड़ेगी इसलिए ग्रामीण स्तर पर हमारी समाज के स्थाई सक्रिय साथियो से संपर्क करे और सेना में जोड़े ,समूह में विराजमान प्रत्येक सेनिक को अपने गाव से 5 सदस्य ऐसे जोड़ने है जो स्थाई गाव में रहते हो ,ये ही सेना की प्रबल मजबूती होगी ,,ये कार्य कल से चुरू करना है ,और सदस्यों की लिस्ट बनाकर सेना के पदाधिकारी को भेजे ,जुड़ने वाले व्यक्ति सामाजिक माध्यम पर सक्रिय न हो तो भी चलेगा ,उनके संपर्क नम्बर लेके रखे ,इस सन्देश जो नजर अंदाज न कर के ,एक बनो नेक बनो
समाज के जन जन जो जोड़ो की निति से कार्य चुरू कर
जय ब्रह्माजी
एक बनो नेक बनो आओ सब साथ चले ब्रह्मपुत्र सेना के साथ चले।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें