ब्रह्मपुत्र सेना ने की आगाज सिवाना में श्री श्री 1008 खेतेश्वर भगवान की जयंती पर रैली
सिवाना में मनाई गाजे बजे के साथ मनाई गई 103 वी श्री श्री 1008 खेतेश्वर भगवान की जयन्ती इस अवसर पर तरह की झांकिया निकाली गई
और संत महात्माओं का सानिघ्य भी मिला
और संत महात्माओं का सानिघ्य भी मिला
श्री महामंडलेश्वर भारतीय साधू समाज के प्रदेशाधयक्ष महंत श्री निर्मल दास जी महाराज ,ब्रह्मधाम गादिपति श्री श्री 1008 सावित्रि सिद्ध पीठाधीश्वर तुलसारामजी महाराज के परम शिष्य वेदांताचार्य धनारामजी महाराज और गौ भक्त गोपालराम जी महाराज के सानिध्य में रैली रखी गई राजपुरोहितो का निवास सिवाना से गांधी चौक होते हुए श्री खेतेश्वर छात्रावास सिवाना में श्री खेतेश्वर भगवान की आरती करने के बाद में रैली संपन हुई
आयोजक समस्त राजपुरोहित समाज सिवाना
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें