ब्रह्मपुत्र सेना परिवार -एक बनो नेक बनो
!!ब्रह्मपुत्र सेना के उदेश्य!!
ब्रह्मपुत्र सेना से राजपुरोहित समाज के जन जन को जोड़ना है
ब्रह्मपुत्र सेना सर्व हित की निति से समाज हित में कार्य करेगी
ब्रह्मपुत्र सेना समाज हित की एक व्यवस्था है ,इस व्यवस्था के जरिये हम सब मिलकर समाज सेवा करेंगे
ब्रह्मपुत्र सेना के जरिये समाज हित में ,शिक्षा को बढ़ावा,नशा मुक्ति ,आर्थिक कमजोर परिवारो की सहायता,आदि
ब्रह्मपुत्र सेना के जरिये हम ,समाज में जागृति अभियान चलाएंगे ,क्रमबद्ध तरीके से जिसमे ,रीती रिवाज परम्परा रिश्ते नाते कुप्रथा के प्रति समाज में जन जन को दिशा निर्देश दिए जायेंगे
ब्रह्मपुत्र सेना के जरिये समाज के प्रत्येक परिवार की मुलभुत आवश्यकता के प्रति जोर दिया जायेगा ,ताकि हमारी समाज का प्रत्येक परिवार मुलभुत सुविधाओ से वंचित न रहे
ब्रह्मपुत्र सेना के जरिये समाज के उन नो जवान जागरूक युवाओ को प्रोत्शान दिया जायेगा ,ताकि समाज का पढ़ा लिखा नो जवान बेरोजगार न रहे
ब्रह्मपुत्र सेना के जरिये पुरे भारत में समाज जन जाग्रति समेलन किये जायेंगे ,कर्म भूमि से जुड़े सभी समाज के साथी सेना से जुड़ सके
ब्रह्मपुत्र सेना के जरिये गरीब परिवारो की सूचि तयार की जायेगी जो गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कर रहे है ,आर्थिक बहुत कमजोर है सेना के द्वारा ऐसे परिवारो को सरकारी योजनाओ से जोड़ा जायेगा और आर्थिक मदद की जायेगी
ब्रह्मपुत्र सेना के जरिये हमारे आस्था के केन्द्रो पर समय समय समेलन किये जायेंगे ,बिजरोल खेड़ा,आशोत्रा ,ब्रह्माजी मन्दिर कालन्द्री ,सेना के द्वारा सेवा प्रदान की जायेगी
ब्रह्मपुत्र सेना के उदेश्य निर्मल ,और साफ़ है ,समाज हित ,समाज सेवा ,
एक बनो नेक बनो की निति और सकारात्मक विचारो के साथ ब्रह्मपुत्र सेना में जुड़े और जोड़े ,
🚩जय ब्रह्माजी
🚩जय खतेश्वर
ब्रह्मपुत्र सेना परिवार
ब्रह्मपुत्र सेना राजस्थान - बीपीएस में शामिल होंगे 11 जिलों के कार्यकर्ता
बाङमेर ब्रह्मधाम आसोतरा । राजपुरोहित समाज के अग्रिम संगठन ब्रह्मपुत्र सेना में प्रदेश के 11 जिलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। संगठन के कार्यों में प्रमुख रूप से समाज के युवाओं में एकजुटता, सामाजिक रीति रिवाजों और परम्पराओं को अक्षुण्ण रखना एवं समाज उत्थान की दिशा में हर संभव प्रयास करना है।
गाँव जोड़वाड़ा जिला जालोर निवासी जगदीश राजपुरोहित के अनुसार ब्रह्मपुत्र सेना में अब तक सैकड़ों युवा जुड़ चुके है और फिलवक्त प्रदेश के 11 जिलों से संगठन में युवाओं का आवा गमन जारी है। इस संबंध में होने वाली बैठक में निश्चित कार्य योजना के संदर्भ में भी विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुत्र सेना समाज में ना सिर्फ शिक्षा का प्रसार करेगी बल्कि युवाओं एवं बालकों को समाज की परंपराओं, संस्कृति एवं रीति रिवाजों से भी ओतप्रोत करेगी। सेना का सदस्यता अभियान जारी है और प्रदेशस्तरीय कार्यकारिणी बन चुकी है। पहली बैठक के लिए लगभग सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। ब्रह्मपुत्र सेना का सपना परमेश्वरसिंह गाँव मकराणा, नागौर किशोरसिंह, गाँव असाडा बाङमेर युधिष्ठिरसिंह, गाँव देवतरा पाली मदनसिंह, गांव सिवाना बाङमेर रामसिंह, गाँव धिरा सिवाना बाङमेर मोहनसिंह गाँव डूंगरी जालोर रघुवीरसिंह गाँव देवड़ा सांचौर लक्ष्मणसिंह गाँव पादरू सिवाना बाङमेर कल्याणसिंह गाँव बावतरा जालोर ने राजपुरोहित समाज संगठित करने का दरढ सकलप लिया था। और और आखिर उसे क्रियान्वयन करके दिखाया। इस संबंध में एप्स एवं सोशल वाटसअप नेटवर्क पर भी फेसबुक पेज जारी किया गया है। जगदीश आर राजपुरोहित ने समाज बंधुओ से अपील की है। कि वे युवा वर्ग को इस संगठन में जोड़ें। और समाज हित में कार्यों को गति दें। ओर सिर्फ सभी राजपुरोहित समाज के आॅल भारत के राजपुरोहित समाज के लोगों को संगठित करने का जोर सौर से अती प्रयास जारी है। जो राजपुरोहित समाज के लगभग पुरा भारत से 3 महिनो मे 150000 ब्रह्मपुत्र सेना कार्य करता जुङ सुके। ओर आगे काम तेज प्रगति पर है सिर्फ युवाओं का दरढ सक्लप से यह संभव हो पाया। क्योंकि यह समाज सुधार केवल समाज के युवा ही बदल सकते है। जो बिन मोतिया के माला अधुरी है वेसे ही समाज के बिना संगठन के राजपुरोहित समाज अधुरा है नहीं हमे पदों का लालच नही हमे गौत्र का नहीं हमे धन का सिर्फ हमे लालच है समाज हित का। आओ हम सब राजपुरोहित समाज साथ चले हम। बढ चढे कदमो से कदम। आओ हम साथ चले हम। आओ हम साथ चले हम।
एक बनो नेक बनो आओ सब साथ चले ब्रह्मपुत्र सेना के साथ चले।।
!!ब्रह्मपुत्र सेना के उदेश्य!!
ब्रह्मपुत्र सेना से राजपुरोहित समाज के जन जन को जोड़ना है
ब्रह्मपुत्र सेना सर्व हित की निति से समाज हित में कार्य करेगी
ब्रह्मपुत्र सेना समाज हित की एक व्यवस्था है ,इस व्यवस्था के जरिये हम सब मिलकर समाज सेवा करेंगे
ब्रह्मपुत्र सेना के जरिये समाज हित में ,शिक्षा को बढ़ावा,नशा मुक्ति ,आर्थिक कमजोर परिवारो की सहायता,आदि
ब्रह्मपुत्र सेना के जरिये हम ,समाज में जागृति अभियान चलाएंगे ,क्रमबद्ध तरीके से जिसमे ,रीती रिवाज परम्परा रिश्ते नाते कुप्रथा के प्रति समाज में जन जन को दिशा निर्देश दिए जायेंगे
ब्रह्मपुत्र सेना के जरिये समाज के प्रत्येक परिवार की मुलभुत आवश्यकता के प्रति जोर दिया जायेगा ,ताकि हमारी समाज का प्रत्येक परिवार मुलभुत सुविधाओ से वंचित न रहे
ब्रह्मपुत्र सेना के जरिये समाज के उन नो जवान जागरूक युवाओ को प्रोत्शान दिया जायेगा ,ताकि समाज का पढ़ा लिखा नो जवान बेरोजगार न रहे
ब्रह्मपुत्र सेना के जरिये पुरे भारत में समाज जन जाग्रति समेलन किये जायेंगे ,कर्म भूमि से जुड़े सभी समाज के साथी सेना से जुड़ सके
ब्रह्मपुत्र सेना के जरिये गरीब परिवारो की सूचि तयार की जायेगी जो गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कर रहे है ,आर्थिक बहुत कमजोर है सेना के द्वारा ऐसे परिवारो को सरकारी योजनाओ से जोड़ा जायेगा और आर्थिक मदद की जायेगी
ब्रह्मपुत्र सेना के जरिये हमारे आस्था के केन्द्रो पर समय समय समेलन किये जायेंगे ,बिजरोल खेड़ा,आशोत्रा ,ब्रह्माजी मन्दिर कालन्द्री ,सेना के द्वारा सेवा प्रदान की जायेगी
ब्रह्मपुत्र सेना के उदेश्य निर्मल ,और साफ़ है ,समाज हित ,समाज सेवा ,
एक बनो नेक बनो की निति और सकारात्मक विचारो के साथ ब्रह्मपुत्र सेना में जुड़े और जोड़े ,
🚩जय ब्रह्माजी
🚩जय खतेश्वर
ब्रह्मपुत्र सेना परिवार
ब्रह्मपुत्र सेना राजस्थान - बीपीएस में शामिल होंगे 11 जिलों के कार्यकर्ता
बाङमेर ब्रह्मधाम आसोतरा । राजपुरोहित समाज के अग्रिम संगठन ब्रह्मपुत्र सेना में प्रदेश के 11 जिलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे। संगठन के कार्यों में प्रमुख रूप से समाज के युवाओं में एकजुटता, सामाजिक रीति रिवाजों और परम्पराओं को अक्षुण्ण रखना एवं समाज उत्थान की दिशा में हर संभव प्रयास करना है।
गाँव जोड़वाड़ा जिला जालोर निवासी जगदीश राजपुरोहित के अनुसार ब्रह्मपुत्र सेना में अब तक सैकड़ों युवा जुड़ चुके है और फिलवक्त प्रदेश के 11 जिलों से संगठन में युवाओं का आवा गमन जारी है। इस संबंध में होने वाली बैठक में निश्चित कार्य योजना के संदर्भ में भी विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुत्र सेना समाज में ना सिर्फ शिक्षा का प्रसार करेगी बल्कि युवाओं एवं बालकों को समाज की परंपराओं, संस्कृति एवं रीति रिवाजों से भी ओतप्रोत करेगी। सेना का सदस्यता अभियान जारी है और प्रदेशस्तरीय कार्यकारिणी बन चुकी है। पहली बैठक के लिए लगभग सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। ब्रह्मपुत्र सेना का सपना परमेश्वरसिंह गाँव मकराणा, नागौर किशोरसिंह, गाँव असाडा बाङमेर युधिष्ठिरसिंह, गाँव देवतरा पाली मदनसिंह, गांव सिवाना बाङमेर रामसिंह, गाँव धिरा सिवाना बाङमेर मोहनसिंह गाँव डूंगरी जालोर रघुवीरसिंह गाँव देवड़ा सांचौर लक्ष्मणसिंह गाँव पादरू सिवाना बाङमेर कल्याणसिंह गाँव बावतरा जालोर ने राजपुरोहित समाज संगठित करने का दरढ सकलप लिया था। और और आखिर उसे क्रियान्वयन करके दिखाया। इस संबंध में एप्स एवं सोशल वाटसअप नेटवर्क पर भी फेसबुक पेज जारी किया गया है। जगदीश आर राजपुरोहित ने समाज बंधुओ से अपील की है। कि वे युवा वर्ग को इस संगठन में जोड़ें। और समाज हित में कार्यों को गति दें। ओर सिर्फ सभी राजपुरोहित समाज के आॅल भारत के राजपुरोहित समाज के लोगों को संगठित करने का जोर सौर से अती प्रयास जारी है। जो राजपुरोहित समाज के लगभग पुरा भारत से 3 महिनो मे 150000 ब्रह्मपुत्र सेना कार्य करता जुङ सुके। ओर आगे काम तेज प्रगति पर है सिर्फ युवाओं का दरढ सक्लप से यह संभव हो पाया। क्योंकि यह समाज सुधार केवल समाज के युवा ही बदल सकते है। जो बिन मोतिया के माला अधुरी है वेसे ही समाज के बिना संगठन के राजपुरोहित समाज अधुरा है नहीं हमे पदों का लालच नही हमे गौत्र का नहीं हमे धन का सिर्फ हमे लालच है समाज हित का। आओ हम सब राजपुरोहित समाज साथ चले हम। बढ चढे कदमो से कदम। आओ हम साथ चले हम। आओ हम साथ चले हम।
एक बनो नेक बनो आओ सब साथ चले ब्रह्मपुत्र सेना के साथ चले।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें